19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आज का यूपी बेजोड है विकास हर ओर है: डा दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि आज का यूपी बेजोड है और विकास हर ओर है। पिछले चार साल में परिवर्तन की हवा नहीं बल्कि आंधी चली है। जो काम 70 साल में नहीं हुए वह साढे चार साल की सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के मार्गदर्शन में कर दिखाए है। प्रदेश में आए सकारात्मक  बदलाव देखकर  विरोधी भी दंातों तले उंगली दबाने को मजबूर हैं। निवेश लाने से लेकर आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर बुनियादी सुविधाओं के विकास व जनकल्याण के कार्य इतनी रफ्तार से हुए हैं कि सूबे की तस्वीर पूरी तरह से ही बदल गई हैं। अपराध और अपराधियों की शरणस्थली कहे  जाने वाले यूपी में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। अपराधी यूपी छोडकर भाग चुके हैं और सूबे में  अब अमन चैन  की गंगा बह रही है। कानून के राज में निवेश की बारिश सी हुई  है। करीब साढे चार लाख करोड के निवेश प्रस्ताव आए है उनमें से तीन लाख करोड के प्रस्तावों पर काम आरंभ हो चुका है। हाल यह है कि कोरोना जैसे समय में जब दुनिया के बडे देशों से निवेशक अपने कारोबार को समेट रहे थे उस समय में भी प्रदेश में 56 हजार करोड के निवेश प्रस्ताव आए है। यह बदलाव सरकार के रिफार्म और परफार्म  का नतीजा है। जिसने निवेशकों का भरोसा जीता है। अब इसी निवेश से प्रदेश के लोगों के तकदीर को बदलने की शुरुवात हो गई है। पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि  देश में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं में से 44 योजनाओं  के क्रियान्वयन में यूपी  पहले स्थान पर है। विकास के चलते ही प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन गया है। 11 लाख करोड की अर्थ व्यवस्था आज 22 लाख  करोड की हो गई है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है। डा शर्मा ने कहा कि  पिछली सरकारों की कारगुजारियों के चलते बदनाम हो चुकी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने की चुनौती बडी थी पर वर्तमान सरकार के लगातार प्रयासों ने उस शिक्षा व्यवस्था को देश की ए ग्रेड की व्यवस्था में बदल दिया है। आज के यूपी की शिक्षा  व्यवस्था सही मायने में दूसरे राज्यों को राह दिखा रही है। नकल के लिए बदनाम प्रदेश नकलविहीन परीक्षा का माडल बन गया है। तकनीक के प्रयोग से नकलविहीन परीक्षा संचालित करने का अनूठा माडल तैयार किया गया है।  आजादी के बाद हुए पाठ्यक्रम में बदलाव ने विद्यार्थियों के सपनों को नए पंख दे दिए हैं। यूपी में बनी डिजिटल लाइब्रेरी विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शान्त करने व ज्ञान को बढाने का माध्यम बन रही है। नए खुले 12 विश्वविद्यालय ज्ञान के प्रकाश फैलाने में सहायक हो रहे हैं। नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में भी यूपी अव्वल है और नए अवसर प्रदान कर रहा है। गुणवत्तापरक शिक्षा, तनावमुक्त विद्यार्थी, नकलविहीन परीक्षा व सुखी मन शिक्षक के मंत्र पर आगे बढी शिक्षा व्यवस्था में चमत्कारिक बदलाव आए हैं। साढे चार साल की सरकार में बिना किसी विवाद के साढे चार लाख नौकरियां दी है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश में बेरोजगारी को पूरी तरह से समाप्त करने का है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कई प्रकार की योजनाओं से करोडों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित हुए हैं। आज से साढे चार साल पहले आज के इस आत्मनिर्भर होते यूपी की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी पर भाजपा सरकार ने वह कर दिखाया है जो विरोधियों की सोंच से भी परे था।  आज विकास का अर्थ केवल और केवल प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण , कार्य के लिए बेहतर माहौल, अपराध नियंत्रण  व जनकल्याण की योजनाओं को बिना भेदभाव के जनता तक पहुचाना है।  भारत सरकार से विभिन्न केन्द्रीय सहायतार्थ योजनाओं में वर्ष 2012.17 के मुकाबले वर्ष 2017-21 तक लगभग दोगुनी सहायता प्राप्त हुई। एक्सप्रेस वे यूपी की पहचान बन रहे हैं  तथा आर्थिक प्रगति में सहायक हो रहे हैं। करीब 36400 करोड की लागत से देश का सबसे बडा गंगा एक्सप्रेस वे सूबे में बनने जा रहा है। इसके बनने के बाद करीब 20 हजार लोगों के लिए रोजगार सृजन की संभावना है। युवाओं को रोजगार सरकार की प्राथमिकता है। जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण  के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस एयरपोर्ट की वजह से देश तथा विदेश के बडे बडे निवेशक एयरपोर्ट के नजदीक ही अपना उद्यम स्थापित करने में रूचि ले रहें हैं। जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे बनने वाली इलेक्ट्रॉनिक सिटी से करीब 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हमने 42 लाख गरीबों के आवास बनाये हैं। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.61 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया है। उज्ज्वला योजना में 1.56 करोड़ निरूशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए, वहीं सौभाग्य योजना में 01 करोड़ 38 लाख से अधिक निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। आयुष्मान भारत के तहत 06 करोड़ लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कवर तथा 03 करोड़ प्रवासी/निवासी श्रमिकों को 02 लाख रुपये सामाजिक सुरक्षा गारण्टी दी गई है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रारम्भ से अब तक 02 करोड़ 53 लाख 98 हजार किसानों को 37,521 करोड़ रुपए हस्तान्तरित किया गया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से 08 लाख 80 हजार स्ट्रीट वेण्डर्स लाभान्वित हुए हैं। उत्तर प्रदेश के बारें में देश और दुनिया का नजरिया बदल चुका है। देश में बनने वाले 100 मोबाइल में से 70 मोबाइल प्रदेश में बन रहे हैं। नोयडा आईटी हब बनने की और अग्रसर है तथा  सबसे बडा डाटा सेन्टर  भी यूपी में बना  है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कोविड प्रबन्धन की देश और दुनिया में सराहना हुई है। प्रदेश के नागरिकों को टीके का कवर प्रदान करने में भी यूपी सबसे आगे हैं करीब 10  करोड लोगो को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। आज भी दो लाख से अधिक टेस्ट रोज  किए जा रहे हैं। सरकार ने जीवन भी जीविका भी के लक्ष्य  को संतुलित तरह से आगे बढाया है। उत्तर प्रदेश ने कोरोना की दूसरी लहर में नागरिकों को सुरक्षित करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बनाए रखा था। भ्रष्टाचार मुक्त यूपी का सपना अब हकीकत में बदल गया है। प्रधानमंत्री ने ऐसी व्यवस्था की है कि आज एक क्लिक मात्र पर किसी भी योजना के लाभार्थी का पूरा का पूरा पैसा उसके खाते में पहुच जाता है।  डा शर्मा ने कहा कि   फ्री गैस कनेक्शन एवं घर घर शौचालय जैसी तमाम  योजनाएं  महिला कल्याण के प्रति  सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।  उत्तर प्रदेश में विकास को नई पहचान देने के लिए गांव.गांव तक बनाई जा रही नई सडक़ें बड़ा बदलाव लाने जा रही है। साढ़े 4 साल में प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का पहला और दूसरा चरण पूरा हो चुका है। प्रदेश में 57162.55 किमी सडक का निर्माण पूरा करा लिया गया है। 05 वर्ष तक इन मार्गों के रख.रखाव का कार्य सडक़ बनाने वाले ठेकेदारों को दिया गया है। गंावों को भी इंटरनेट से जोडा जा रहा है। प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ प्रदेश सरकार ने विगत साढ़े चार वर्ष में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान, बुजुर्ग, दलित, वंचित के समग्र विकास व कल्याण के लिए बिना भेदभाव के  कार्य किए हैं।आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में बढा यह कारवां अब  लगातर अपने लक्ष्य की ओर बढ रहा है।
पूर्व में उन्होंने बीएनएसडी इंटर कालेज में आयोजित विद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह एवं शिक्षक सम्मान समारोह में भी भाग लिया। इस मौके पर नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा इसके क्रियान्वयन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी एवं नीति की विशेषताओं को भी बताया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आधार बनेगी।  इस नीति में संस्कारित शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
पूर्व में उन्होंने भाजपा के  प्रदेश संयोजक डा दिवाकर मिश्र के आवास पर जाकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री स्व0 हनुमान मिश्र, पूर्व सांसद एवं व्यापारी नेता स्व0 श्याम बिहारी मिश्र एवं पार्षद स्व0  बबलू बाजपेई एवं अन्य दिवंगत कार्यकर्ताओं के आवास पर पहुचकर उनके परिजनों से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लायंस क्लब के अधिष्ठापन समारोह में  भी भाग लिया तथा  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में स्टूडेंट पोर्टल का शुभारंभ किया। डा शर्मा ने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं शिक्षा विभाग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की।
इस अवसर पर मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार, विधायक गण श्री उपेंद्र पासवान, श्री सुरेंद्र मैथानी, श्री महेश त्रिवेदी, श्री अजीत सांगा, श्री सलिल विश्नोई, श्री भगवती सागर, श्री अरुण पाठक, महानगर अध्यक्ष श्री सुनील बजाज, जिलाध्यक्ष श्रीमती बीना आर्या श्री कृष्ण मुरारी जी, उड़ीसा के सेवानिवृत्त चीफ  जस्टिस श्री राकेश तिवारी, लायंस क्लब के श्री शरद अग्निहोत्री पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More