नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. जेटली ने 24 अगस्त को दोपहर 12:07 बजे आखिरी सांस ली. बता दें कि जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को एम्स लाया गया था. पिछले साल 14 मई को एम्स में ही उनके गुर्दे का प्रतिरोपण हुआ था .
- कल निगमबोध घाट पर होगा जेटली का अंतिम संस्कार: नड्डा
- जेटली के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा: सोनिया गांधी
- जेटली के निधन पर बोले उपराष्ट्रपति नायडू- दुख बयां करने के लिए शब्द नहीं
- जेटली के परिवार ने पीएम मोदी से कहा- रद्द ना करें अपना विदेश दौरा
कल निगमबोध घाट पर होगा जेटली का अंतिम संस्कार: नड्डा
बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ”अरुण जेटली का पार्थिव शरीर जल्द ही उनके घर ले जाया जाएगा. कल सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. दोपहर बाद निगमबोध घाट पर (जेटली का) अंतिम संस्कार होगा.”
जेटली के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा: सोनिया गांधी
अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि पब्लिक लाइफ के लिए अरुण जेटली के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
जेटली के निधन पर बोले उपराष्ट्रपति- दुख बयां करने के लिए शब्द नहीं
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अरुण जेटली के निधन पर कहा, ”उनका निधन देश के लिए और व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बड़ा नुकसान है. मेरे पास अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. वह पावरफुल इंटलेक्चुएल और एक कुशल प्रशासक थे.”
मैंने खो दिया एक अहम दोस्त: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ”अरुण जेटली जी के निधन से मैंने ऐसा अहम दोस्त खोया है, जिसे मैं दशकों से जानता था. हम हमें सुखद यादों के साथ छोड़ गए हैं. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.”
जेटली के परिवार ने पीएम मोदी से कहा- रद्द ना करें अपना विदेश दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी और बेटे से बात की और संवेदना जताई. इन दोनों ने पीएम ने अनुरोध किया कि वह अपना मौजूदा विदेशी दौरा रद्द ना करें.
जेटली के निधन पर कांग्रेस पार्टी ने जताया दुख
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर कहा, ”हम अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर काफी दुखी हैं. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना है. दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थना उनके साथ है.”
We are deeply saddened to hear the passing of Shri Arun Jaitley. Our condolences to his family. Our thoughts and prayers are with them in this time of grief. pic.twitter.com/7Tk5pf9edw
— Congress (@INCIndia) August 24, 2019
दिल्ली लौट रहे हैं उपराष्ट्रपति नायडू
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू जो चेन्नई से नेल्लोर जाने वाले थे, अब दिल्ली लौट रहे हैं.
जेटली का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान की तरह: शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”अरुण जेटली के निधन से काफी दुखी हूं. यह मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान जैसा है. मैंने ना सिर्फ एक वरिष्ठ पार्टी नेता खोया है, बल्कि परिवार का एक अहम सदस्य भी खोया है.”
हैदराबाद से दिल्ली लौट रहे हैं शाह
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह अपना हैदराबाद दौरा बीच में रोककर दिल्ली लौट रहे हैं.
दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का एम्स में निधन.
Delhi: Former Union Minister and Senior BJP leader Arun Jaitley passes away at AIIMS. pic.twitter.com/pmr4xiyqYV
— ANI (@ANI) August 24, 2019
News Source The Quint