लखनऊ: प्रदेश के परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि कल 23 सितम्बर को यहां प्रातः 08 बजे रफे आम क्लब, सिटी स्टेशन से डेंगू बचाव के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिये जनता को जागरूक करने के लिये 08 रफे आम क्लब से निकलकर जागरूकता रैली प्रातः 09ः30 बजे के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचेगी, जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे।
श्री मेहरोत्रा ने लखनऊ के नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से कल प्रातः 08 बजे रफे आम क्लब, पहुंच कर जागरूकता रैली में शामिल होने की अपील की है।