नई दिल्ली: पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार ) राज्य मंत्री , प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री तथा कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि कल ‘युवा भारत ‘ का है और भारत की तेज रफ्तार को नहीं समझने वाले लोग वास्तविकता की अनदेखी कर रहे हैं। डा. जितेंद्र सिंह नई दिल्ली में विजन इंडिया फाउंडेशन के बूट शिविर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ वर्षों में भारतीय युवा आबादी न केवल भारत के संसाधन बैंक का प्रमुख अंग बनेगी बल्कि यह आबादी विश्व संसाधन बैंक का भी महत्वपूर्ण अंग बनेगी।
डा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत पिछले एक साल से तेज गति से चौतरफा विकास की राह पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाए जाने के समय विश्व में भारत की सर्वोच्चता दिखने लगेगी और इसका वास्तुकार प्रतिबद्ध युवा समर्थन के साथ एक विजनरी नेतृत्व होगा।
डा. सिंह ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा स्व- प्रमाणन को दिए जा रहे प्रोत्साहन की चर्चा करते हुए कहा कि यह युवाओं के लाभ के लिए क्रांतिकारी कदम है। दस्तावेजों को राजपत्रित अधिकारी /नोटरी से सत्यापित कराने की वर्षों पुरानी परंपरा को समाप्त किया गया। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपने संक्षिप्त कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में भारत के युवा वैज्ञानिकों को शामिल करने के बारे में कदम उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के नाते उन्होंने पूर्वोत्तर तथा देश की राजधानी में रहे रहे पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्यार्थियों और युवाओं की नियमित तौर पर बैछक आयोजित करने का अपनी तरह का पहला कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे सक्रिय दृष्टिकोण से सरकार को अपनी नीतियां तय करने में काफी लाभ मिला है।
डा. जितेंद्र सिंह ने युवाओं से आगे आने की अपील करते हुआ कहा कि वह न केवल नियमित बैठकें करना चाहेंगे बल्कि एक ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे जो समकालीन भारत में निर्णय प्रक्रिया का एक आवश्यक हिस्सा बन जाए।