नई दिल्ली: केन्द्रीय संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज नई दिल्ली के जनपथ स्थित सेंट्रल कॉर्टेज इंडस्ट्रीज इम्पोरियम में ‘ऑब्जेक्ट डी ‘आर्ट’ (हस्तकला) प्रदर्शनी सह-बिक्री का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी सह-बिक्री में कलात्मक तथा सजावट वस्तुएं रखी गई हैं। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत की शानदार सजावटी कला परम्पराओं को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकार हस्तकला को पर्यटन के साथ जोड़ने जैसे हस्तकला को प्रोत्साहित करने के लिए अऩेक कदम उठा रही है। डॉ. शर्मा ने कहा कि सरकरा हस्तकला संरक्षण के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी दस्तकारों को अपने उत्पाद बेचने तथा आय में बढ़ोत्तरी के लिए बाजार उपलब्ध कराती है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के सभी निवासियों से कहा कि वह समय निकालकर प्रदर्शनी देखने जाएं।
प्रदर्शनी में धोकरा शिल्पकृति, दक्षिण के तैलीय दीप, लकड़ी पर धातु से जाली का काम, कोफ्तगिरी जैसे तलवार के साथ ढाल, सुराही, टाइल चित्रकारी, पत्थर धूल चित्रकारी, वेंकटगिरी, वालहैंगिंग, साझीकला, गोंड चित्रकारी आदि कलात्मक वस्तुएं दिखाई गई हैं। प्रदर्शनी का आयोजन वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के प्रतिष्ठान सेंट्रल कॉर्टेज इंडस्ट्रीज कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (सीसीआईसी) ने किया है।
सीसीआईसी के प्रबंध निदेशक श्री प्रमोद नागपाल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य भारत के कलाकारों को बाजार मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि 70 से 75 प्रतिशत बिक्री लाभ कलाकारों को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सीसीआईसी नये कलाकारों तथा बुनकरों को नामांकिंत करना चाहता बशर्ते उऩके उत्पाद उम्दा हों।