लखनऊ: उत्तर प्रदेश के धर्मार्थ कार्य, संस्कृति तथा पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 नीलकण्ठ तिवारी ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश वासियों खासतौर से गुरूजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
डा0 तिवारी ने एक बधाई संदेश में कहा है कि शिक्षक दिवस देश के प्रथम उप राष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति, महान दार्शनिक, शिक्षाविद् भारत रत्न डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर मनाया जाता है। डा0 राधाकृष्णन विश्व विख्यात शिक्षाविद् रहे तथा कई संस्थाओं में उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।
शिक्षक दिवस पर सभी लोगों को इस महान आत्मा तथा चिन्तक एवं विचारक के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में पूरे मनोयोग से जुटने का संकल्प लेना चाहिए। यही डा0 राधाकृष्णन के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।