“ज्ञान ज्योति पर्व एवं स्मरणोत्सव, विराट आर्य महाकुम्भ“ कार्यक्रम के अन्तर्गत युग प्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के द्विजन्म शता0 के अवसर पर राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0, संस्कृति विभाग द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी एवं रंगोली का बृहत् आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री जयवीर सिंह जी, मा0 मन्त्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया, निदेशक, डॉ0 श्रद्धा शुक्ला, राज्य ललित कला अकादमी द्वारा माव मन्त्री जी को प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया गया एवं चित्रों में व्याप्त प्रदेश की संस्कृति एवं विरासत से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर श्री रमेश रंजन (आई0ए0एस0, डी0एम0, फिरोजाबाद) तथा श्री शत्रुध्न वैश्य ( आई0ए0एस0, सी0डी0ओ0, फिरोजाबाद) सहित देश के जाने माने आचार्य एवं विद्वान उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी दिनांकः 16 से 18 नवम्बर, 2024 तक आर्य गुरूकुल महाविद्यालय, सिरसागंज, फिरोजाबाद में सुबह 10 बजे से साय 6 बजे तक अवलोकन हेतु खुली रहेगी, जिसमें चित्रों के साथ-साथ कलाकारों द्वारा सृजित महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के व्यक्ति चित्र से शोभायमान चित्ताकर्षक वृत्ताकार रंगोली विशेष रूप से दर्शनीय है। प्रदेश की विविध संस्कृति पर आधारित चित्रों के अतिरिक्त महापुरुषों, वीर नायकों एवं स्वतन्त्रता सेनानियों आदि के चित्रों को अकादमी द्वारा प्रदर्शित किया गया है, जिन्हें आगन्तुक अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय जन-मानस द्वारा उत्सुकता पूर्वक देखा जा रहा है एवं उनकी प्रशंसा की जा रही है। सम्बन्धित प्रदर्शनी का संयोजन कार्य अकादमी के सदस्य डॉ. आभा सिंह एवं श्री अनिल सोनी ने किया तथा अकादमी के अन्य कर्मचारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।