देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक भीषण सड़कहादसा हो गया। यहां चकराता घूमने जा रहे हरियाणा के पर्यटकों की कार कालसी से पांच किमी आगे चामड़खील नामक जगह पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शवों को खाई से बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है।
पुलिस की मानें तो घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस-प्रशासन को रविवार सुबह हुई। जिसके के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार केडी जोशी और थानाध्यक्ष कालसी के नेतृत्व में शवों को खाई से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। पुलिस प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों की मदद से खाई में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए सुबह से जुटी है।
मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई। बताया जा रहा कार हरियाणा नंबर की है जबकि, कार में सवार लोग सहारनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तहसीलदार ने कहा शवों को बाहर निकालने के बाद ही मृतकों की सही पहचान का पता चल सकेगा। वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने इस सडक़ हादसे पर गहरा दुःख जताया है।
source: oneindia.com