लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित ‘‘नया सवेरा नगर विकास योजना’’ के अन्तर्गत 02 नगर पंचायतों को चालू वित्तीय वर्ष में 82.85 लाख रुपये की द्वितीय किश्त ब्याज रहित ऋण के रूप में अवमुक्त की है।
नगर विकास विभाग द्वारा इस सिलसिले में जारी शासनादेश के अनुसार यह धनराशि बुलन्दशहर जिले की ककोड़ तथा बुगरासी नगर पंचायतों को दिद्वतीय किश्त के रूप में अवमुक्त की गयी है। इस धनराशि से इन निकायों में विकास कार्य कराये जायेंगे।