देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टपकेश्वर मंदिर परिसर में पंचमुखी रूद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रूद्राक्ष की माला धारण कर सदियोें से महात्माओं ने मानवता का कल्याण किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देश पर एमडीडीए द्वारा देहरादून के सभी शिवालयों में हरेला के तहत रूद्राक्ष, बेलपत्र व कदम्ब के पौधे लगाने का अभियान आरम्भ किया गया है। सोमवार को मुख्यमत्री ने टपकेश्वर मंदिर परिसर में पंचमुखी रूद्राक्ष लगाकर इस अभियान की शुरूआत की हैै।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने एमडीडीए को टपकेश्वर मंदिर परिसर में रूद्राक्ष वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को टपकेश्वर मंदिर में वृद्धजनों व विकलांगजनों के लिये लिफ्ट लगवाने व नदी के दोनों तरफ छोटे घाट बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने गढ़ी कैन्ट स्थित इंस्टिट्यूट आॅफ हाॅटल मैनेजमेंट (आईएचएम) के अधिकारियों को आईएचएम परिसर में रूद्राक्ष, बेल, कदम्ब व औषधिय वृक्षों का सघन रोपण करने को कहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इस वर्ष शिवालयों में रूद्राक्ष, बेल, कदम्ब व अन्य वृक्ष लगाये जा रहे है। अगले वर्ष दूसरे देवालयों में भी इन पौधों का रोपण किया जायेगा।
इस अवसर पर कृष्णगिरि महाराज, भरतगिरि महाराज, संसदीय सचिव/विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोल, उपाध्यक्ष एमडीडीए आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव एमडीडीए पीसी दुमका सहित अन्य उपस्थित थे।