देहरादून: इस वर्ष ट्रैक आॅफ द इयर के लिये चयनित खलिया टाॅप मुनस्यारी पर्यटकों से गुलजार होने के लिये तैयार है। नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण उत्तराखण्ड में ट्रैकिंग के संवर्द्धन तथा राज्य मेंट्रै किंग को पर्यअन प्रोडक्स के रूप् में विकसित करने की अपार संभावनायें हैं। पिछले वर्ष दयारा बुग्याल को ट्रैक आॅफ द इयर के लिये चयनित किया गया था, इस वर्ष खलियाटाॅप मुनस्यारी को ट्रैक आॅफ द इयर घोषित किया गया है। सचिव पर्यटन श्री शैलेश बगौली ने अवगत कराया कि 04 मई सेे पहला दल मुनस्यारी पहंुचेगा। पर्यअन को प्रोत्साहित करने वाले इस आयोजन के अन्तर्गत 07 दिवसीय कार्यक्रम की मेजबानी यूथ हाॅस्टल आॅफ इण्डिया एवं कुमाऊ ंमण्डल विकास निगम के सहयोग से की जा रही है। उक्त ट्रैक हेतु यूथ हाॅस्टल एसोसिएशन आॅफ इण्डिया एवं कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा रियायती दर पर पैकेज दिये जा रहे हैं। उक्त ट्रैक हेतु पर्यअन विभाग द्वारा फोटो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। जनपद पिथौरागढ़ में मुनस्यारी 7, 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है तथा इस ट्रैक पर 11,500 फीट तक की ऊंचाई पर ट्रैकिंग की जायेगी। ऊंचे पहाड़ों के बीच स्थित घास के मैदानों में सर्दियों में बर्फ रहती है, तो गर्मियों में यहां फूलों का साम्राज्य रहता है।यहां से हिमालय की नन्दादेवी, नन्दाखाट, राजरम्भा, पंचाचूली, सुईतिला एवं नेपाल की माॅपी और नाम्पापीक आदि चोटियों के नयनाभिराम दृश्यों का अवलोकन किया जा सकता है। श्री धीराज सिंह गब्र्याल प्रबन्ध निदेशक, कुमाऊ ंमण्डल विकास निगम, यूथ हाॅस्टल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री युधिष्ठिर शर्मा तथा श्रीमती पूनम चन्द उप निदेशक पर्यटन द्वारा जिला प्रशासन पिथौरागढ के सहयोग से उक्त ट्रैक हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था की जा रही हैं । खलियाटाॅप की प्राकृतिक छटा एवं सौन्दर्य पर्यअकों को अभिभूत कर देगी तथा इस आयोजन के माध्यम से ट्रैकिंग एवं साहसिक पर्यअन को बढ़ावा मिलेगा।