लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाणिज्यकर विभाग ने व्यापारियों के पंजीकरण हेतु आॅनलाईन व्यवस्था की है। व्यापारी बंधु अब घर बैठे आॅनलाईन पंजीकरण करा सकते हैं। सरकार ने इसके अलावा वाणिज्यकर संबंधी समस्त कार्यकलापों को सुगमता से आॅनलाईन करने हेतु 250 व्यापारी जनसुविधा केन्द्रों की भी स्थापना की है। निर्धारित शुल्क देकर व्यापारी इन केन्द्रों के माध्यम से वाणिज्य क्रिया-कलापों, आवश्यक रिटर्न, विवरण व्यापार संबंधी प्रपत्र, सूचनाएं आदि निर्धारित समय-सीमा में आॅनलाईन भेज सकते हैं।
यह जानकारी वाणिज्यकर कमिश्नर श्री मुकेश कुमार मेश्राम ने दी है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत व्यापारी निर्बाध रूप से अपना व्यापार कर सकते हैं। वाणिज्यकर विभाग द्वारा समय-समय पर दी जा रही सुविधाओं एवं व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना आदि का भी लाभ उठा सकते हैं।
श्री मेश्राम ने वाणिज्य कर वसूली में वृद्धि हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को अधिकाधिक व्यापारियों का पंजीकरण कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपदों में पंजीकरण अभियान चलाने, व्यापारियों में पंजीकरण हेतु जागरूकता उत्पन्न करने, उन्हें शासन द्वारा पंजीकृत व्यापारियों को प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने, कैम्प लगाकर पंजीकरण करने, व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के हितार्थ लिए गए निर्णयों, व्यापार संबंधी उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी देने के भी निर्देश दिए है।