नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज वाणिज्यिक उपभोक्ताओं से संबंधित टैरिफ मुद्दों पर परामर्श पत्र जारी किया।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक: 16 अप्रैल, 2014 के अनुसार ट्राई ने उचित परामर्श प्रक्रिया अपनाने के बाद दूरंसचार (प्रसारण एवं केबल) सेवाएं (द्वितीय) टैरिफ (बारहवां संशोधन) आदेश और दूरंसचार (प्रसारण एवं केबल) सेवाएं (चौथा) टैरिफ (चौथा संशोधन) आदेश 16 जुलाई, 2014 को अधिसूचित किया गया था।
इन दोनों टैरिफ संशोधन आदेशों में वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ ढांचे का उल्लेख है। इन्हें माननीय टीडीएसएटी के समक्ष चुनौती दी गई थी। माननीय टीडीएसएटी ने 9 मार्च, 2015 के अपने आदेश द्वारा इन टैरिफ संशोधन आदेशों को रद्द कर दिया है। ट्राई से इस आदेश की तिथि के 6 महीनें के अंदर इन मुद्दों की दोबारा जांच करने और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए नई टैरिफ व्यवस्था प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए ट्राई परामर्श प्रक्रिया शुरू कर रही है जिसमें निम्न मुद्दों पर परामर्श किया जाएगा-
- टीवी सेवाओं के उपभोक्ताओं को साधारण और वाणिज्यिक श्रेणियों में वर्गीकृत करने की जरूरत की जांच करना।
- अगर उपभोक्ताओं को ऐसी श्रेणियों में वर्गीकृत करने की जरूरत है तब-
(1) टीवी सेवाओं के उपभोक्ताओं के वर्गीकरण के लिए विभिन्न मानदंडों की जांच करना।
(2) विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों के लिए विभिन्न टैरिफों की जरूरत की जांच करना।
(3) यह जांच करना कि विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों के लिए किसे टैरिफ निर्धारित करना चाहिए।
(4) हितधारकों में विवाद और संघर्ष को प्रभावी रूप से कम से कम करने के लिए पूरी मूल्य श्रृंखला में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की मूल्य श्रृंखला में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान ढांचे की पर्याप्ता की जांच करना। परामर्शी प्रक्रिया के एक भाग के रूप में परामर्शी पत्र ट्राई की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, जिसमें सभी हितधारकों की टिप्पणियां/विचार आमंत्रित किए गए हैं। परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर सभी हितधारकों से अपनी टिप्पणियां 31 जुलाई, 2015 तक और टिप्पणियों पर जवाबी टिप्पणियां 7 अगस्त, 2015 तक आमंत्रित की गई हैं। टिप्पणियों और जवाबी टिप्पणियां इलैक्ट्रॉनिक रूप में श्री वासी इहमद, सलाहकार (बीएंडसीएस) भारतीय दूसरसंचार नियामक प्राधिकरण, महानगर दूरसंचार भवन, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली- 110002 (दूरभाष नंबर 011-23237922, फैक्स नंबर 011-23220442 को ईमेल advbcs@trai.gov.in या umesh@trai.gov.in. पर भेजी जा सकती हैं
टिप्पणियां/जवाबी टिप्पणियों को ट्राई की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।
परामर्श पत्र का पूरा पाठ ट्राई की वेबसाइट (www.trai.gov.in). पर उपलब्ध है।