हाल ही में सलमान खान की आगामी ईद पर प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘भारत’ के निर्देशक ने ट्वीट के जरिये बताया था कि उनके द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। अब बताया जा रहा है कि इस ट्रेलर को 24 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा । खबरों की मानें तो फिल्म निर्माता ‘भारत’ के ट्रेलर को हॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के साथ सिनेमाघरों में प्रदर्शित कर सकते हैं।
हॉलीवुड की सुपरहिट सीरीज की यह फिल्म 26 अप्रैल को भारतीय सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म का भारतीय दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। एवेंजर्स सीरीजी की इस अन्तिम कड़ी में मार्वल स्टूडियो की हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ का भी लिंक है। मार्वल स्टूडियो इस सीरीज को खत्म करने के पहले ही अपनी अगली सीरीज ‘कैप्टन मार्वल’ शुरू कर चुका है।
‘भारत’ में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), दिशा पाटनी (Disha Patani), तब्बू (Tabu), जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान खान अलग-अलग लुक्स में दिखायी देंगे। ‘भारत’ इस वर्ष ईद के मौके पर 5 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।