Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी0ओ0टी0) की कार्यशाला के माध्यम से बढ़ा जनपद स्तरीय अधिकारियों का मनोबल: एच0सी0 सेमवाल

उत्तराखंड

देहरादून: पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी0ओ0टी0) कार्यशाला आई0आर0डी0टी0 सभागार सर्वे चौक देहरादून मे समपन्न हुआ।
इस अवसर पर निदेशक, पंचायती राज श्री एच.सी.सेमवाल ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों हेतु बहुत ही उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
कार्यशाला के दूसरे दिन सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक पंचायतीराज श्री डी0पी0 देवराड़ी द्वारा जी0पी0डी0पी0 एवं पंचायतों में संविधान की 11वी अनुसूची मे सूचीबद्ध 29 विषयों से सम्बन्धित रेखीय विभागों की भूमिका पर व्यापक प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने इस सम्बन्ध में व्यापक चर्चा भी की गयी, जिससे सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन हुआ। इसके उपरान्त सचिव, सेवा का अधिकार आयोग श्री पंकज नैथानी द्वारा सेवा के अधिकार बिषय पर चर्चा की गयी तथा सभी प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम, 2011 तथा अधिसूचित सेवाएॅ विषय पर बुकलेटस वितरित की गयी।
कार्यशाला में वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी श्री बी0एस0 चन्देल द्वारा महालेखाकार से सम्बन्धित ऑडिट एवं परिपालन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी, जबकि श्रीमती प्रतिमा पैन्यूली, वित्त नियंत्रक पंचायतीराज द्वारा सभी प्रतिभागियों को अधिप्राप्ति नियमावली 2017 एवं ळवअमतदउमदज म डंतामजचसंबम (ळमउ) के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। श्री मनोज पन्त, सी0ई0ओ0 नियोजन विभाग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य (एस0डी0जी0) के बारे में प्रकाश डाला गया। मो0 असलम, राज्य समन्वयक, मनरेगा प्रकोष्ठ द्वारा सुविधाजनक जीवन, (म्ण्व्ण्स्) के बारे मे सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया।
डॉ0 पंकज सिह, प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी दी गयी। शिक्षा विभाग की श्रीमती हेमलता भट्ट, उप निदेशक द्वारा छात्रों के हितों हेतु संचालित योजनाओं, यथा मिड डे मील, व छात्रवृति योजनाओं ंके बारे मे जानकारी दी गयी। कार्यशाला का संचालन कंचन नेगी द्वारा किया गया और पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड से श्री राजीव नाथ त्रिपाठी, श्री जितेन्द्र कुमार, श्री दीपक पटवाल, श्री योगेश नेगी, श्री रवीश नेगी, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More