देहरादून: उत्तराखंड उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने हरिद्वार के दो दर्जन से अधिक युवाओं को आपदा से संबधित पांच दिवसीय प्रशिक्षण मसूरी के हाथी पांव में दिया। युवाओं को पांच दिनों तक रॉक क्लाइबिंग, ट्रेकिंग, रैपलिंग के साथ ही फ्लाइंग फॉक्स के गुर विशेषज्ञों द्वारा सिखाए गए ट्रेनिंग कैंप में आए युवाओं में प्रशिक्षण को लेकर बेहद उत्साह दिखाई दिया।
वहीं युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड के केदारनाथ में आई आपदा में इस तरह के प्रशिक्षित युवाओं ने लोगों को बचाने में बड़ा काम किया है इसलिए वो भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण ले रहे हैं। कैंप के मुख्य प्रशिक्षक ने कहा कि साहसिक संबंधित कैंप में युवाओं को पांच दिनों तक पर्यटन से संबंधित जानकारियों के साथ ही आपदा प्रबंधन के गुर भी सिखाए गए।
5 comments