लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा रेलगाड़ियों को निरस्तीकरण के दृष्टिगत् बसों का संचालन समुचित मात्रा में सुचारु रुप से किये जाए।
श्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि कोहरे के मौसम के दृष्टिगत् उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल से प्रारम्भ होने वाली तथा मण्डल से होकर प्रतिदिन आने-जाने वाली विभिन्न गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी करने का निर्णय उत्तर मध्य रेलवे ने लिया है । यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो इसी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा निरस्तीकरण के उपरांत पर्याप्त बसें चलाने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने बताया कि विभिन्न दिवसों में बहुत सी ट्रेने उत्तर प्रदेश से गुजरती है व उत्तरी, पूर्वी भारत एवं मध्य भारत के प्रमुख शहरों के मध्य संचालित होती है।
श्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिन शहरों से उक्त गाड़ियाँ संचालित है उन पर भी निगम बसें संचालित की जाय ताकि यात्रियों को सुविधा उपलब्ध रहें। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।