देहरादून: राज्य के समाधान पोर्टल सहित 6 विभागो एवं NIC उत्तराखण्ड को सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए परिवर्तनशील शासन (Transformative Governance) के क्षेत्र में सम्मानित किया गया है।
इंडिया हैबिटैट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित 41 वें स्काॅच समिट-परिवर्तनशील शासन (Transformative Governance) विषय पर आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड राज्य इकाई द्वारा सात विभागों के लिए विकसित सूचना-प्रोद्योगिकी प्रणालियों को आर्डर आॅफ मैरिट(Order of Merit) पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इन विभागो में कोर ट्रेज़री सिस्टम(कोषागार), समाधान पोर्टल (सुराज,भ्रष्ट्राचार उन्मूलन व जन सेवा), उत्तराखण्ड एक्साइज मैनेजमेंट सिस्टम (आबकारी), वेब पोर्टल मैनेजमेंट फ्रेमवर्क (एन0आई0सी0), उत्तराखण्ड ट्रांसपोर्ट फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम (परिवहन निगम), कोर रजिस्ट्रेशन सिस्टम (स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन), राजभवन कम्प्यूटराइजेशन (एन0आई0सी0) सम्मिलित है।
यह पुरस्कार राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड व विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा नई दिल्ली में 22-23 सितम्बर 2015 को ग्रहण किया गया।