अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और कुलभूषण खरबंदा स्टारर फिल्म अर्ध (Ardh) एक ZEE5 एक्सक्लूसिव फिल्म है, जिसका प्रीमियर 10 जून को होगा।
पलाश मुच्छल ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया हैं। इस फिल्म के साथ रुबीना दिलैक ने फिल्मों में अपनी शुरुआत की है तो वहीं दूसरी तरफ राजपाल यादव पहली बार एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई देंगे। अक्सर ऐसे अलग किरदारों पर बहस देखने को मिलती है कि एक्टर्स की बजाय असली शख्स को ऐसे कैरेक्टर निभाने चाहिए या नहीं। ऐसे में रुबीना ने भी इस पर अपनी बात खुलकर रखी है।
क्या ट्रांसजेंडर को निभाना चाहिए लीड किरदार
सो हाल में हो रही डिबेट जिसमें रियल लोगों को रियल या डाइवर्स किरदारों को निभाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में फिल्म की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक से सवाल पूछा गया कि वो इस बारे में क्या सोचती है? क्या उन्हें लगता है कि एक रियल ट्रांसजेंडर इस भूमिका को निभा सकता था? तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह निहित प्रतिभा के बारे में ज्यादा है। हम यहां एक कहानी सुनाने की कोशिश कर रहे हैं और अगर कोई अभिनेता इसे बहुत संवेदनशीलता और बहुत जिम्मेदारी के साथ निभा सकता है तो ऐसा भी हो सकता है। लेकिन अगर कोई ट्रांसजेंडर भूमिका निभाता है, तो वो भी ठीक है। इसलिए कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं होना चाहिए क्योंकि यह एक क्रिएटिव फील्ड है।’
क्या है फिल्म की कहानी
जैसा कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है, यह कहानी शोकेस करती है कि कैसे एक छोटे शहर का लड़का, शिवा (राजपाल यादव) एक महान थिएटर एक्टर होने के बावजूद सपनों के शहर मुंबई में एक एक्टर बनने के लिए संघर्ष करता है। ऐसे में अब शहर में रहने, खाने और कमाने के लिए, वह अपनी पत्नी (रुबीना दिलैक) की मदद से एक ट्रांसजेंडर (पार्वती) होने का दिखावा करता है और लोकल ट्रेनों और मुंबई के सिग्नल्स पर पैसे मांगता है। यह ड्रीम सिटी में एक सपने देखने वाले की कहानी है जो यह पता लगाने के लिए आगे बढ़ता है कि क्या वह अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब हो पाएगा, या उसके सपने मुंबई के इस तेज-तर्रार जिंदगी के बीच कुचल दिए जाते हैं।
10 जून को रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म का वॉयस-ओवर लोकप्रिय और दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने किया है और गानों को सोनू निगम, अरमान मलिक, पलक मुच्छल, रेखा भारद्वाज, रुबीना दिलैक, दिव्या कुमार, पैरी जी और अमित मिश्रा द्वारा गाया गया हैं। इस फिल्म में कुल 6 गानें है जिसे फिल्म के लेखक और निर्देशक पलाश मुच्छल ने कंपोज किया हैं। यह फिल्म 10 जून से एक्सक्लूसिवली ZEE5 पर फ्री स्ट्रीम करेगी।