देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने परिवहन आयुक्त को निर्देश दिए है कि प्रदेश में आ रहे पर्यटकाें की सुविधाओ को प्राथमिकता दी जाए। उत्तराखण्ड में पर्यटको के आवागमन का मुख्य माध्यम सड़क मार्ग ही है।
इसलिए परिवहन निगम यह सुनिश्चित करे कि प्रमुख पर्यटन स्थलों के लिए हर समय बसे उपलब्ध रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को परिवहन निगम के कारण कोई असुविधा नही होनी चाहिए। इसलिए परिवहन आयुक्त स्वंय इस व्यवस्था पर ध्यान दे। साथ ही सभी जिलाधिकारी भी अपने जनपदों के प्रमुख पर्यटक स्थलों में यह सुनिश्चित करे कि वहां पर आवागमन के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध है या नही। यह जानकारी मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा दी गई है।