लखनऊ: प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री यासर शाह के निर्देशों को कार्यरूप में पर्णित करने के लिए परिवहन निगम निदेशक मण्डल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।
आज निगम निदेशक मण्डल की 207वीं बैठक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्री प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में निगम के समाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 मे ही परिवहन निगम के बस बेड़े में 810 नई बसों को सम्मिलित करने के निर्णय लेने के साथ ही, आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 में 1500 नई बसों को परिवहन निगम के बस बेड़े में सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 1 जनवरी, 2015 से परिवहन निगम कार्मिकों के डी0ए0 में 6 प्रतिशत की वृद्धि की संस्तुति को अनुमोदित किया गया है।
बस स्टेशनों को आधुनिक सुविधायुक्त बनाने के उद्देश्य से कानपुर में डेवलपमेण्ट अथाॅरिटी एवं नोएडा में नोएडा की सहभागिता के माध्यम से निगम के बस स्टेशनों का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। निगम में निजी बसों को अनुबंधित कराने के लिए अधिकतम 3 वर्ष पुरानी बसों के स्थान पर अधिकतम 5 वर्ष तक पुरानी बसों को अनुबंधित करने का भी निर्णय लिया गया है।
परिवहन निगम में अक्षम चालकों को अनिवार्य रूप से सेवा समाप्त करने पर उन्हें दिए जाने वाला मुआवजा के भुगतान की धनराशि का भी अनुमोदन प्रदान किया गया है। निगम में अतिरिक्त आय अर्जित करने के उद्देश्य से बस स्टेशनों पर विज्ञापन पटों के लिए अधिकतम 2 वर्ष की अनुबंध सीमा को 5 वर्ष तक करने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव नियोजन श्री राज प्रताप सिंह, प्रबन्ध निदेशक परिवहन निगम श्री के0 रवीन्द्र नायक, अपर प्रबन्ध निदेशक सुश्री अदिति सिंह, विशेष सचिव परिवहन श्री मोहम्मद अखलाक खां के साथ निगम के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।