लखनऊ: उत्तर प्रदेश का परिवहन विभाग माह जुलाई तक का राजस्व प्राप्ति के मासिक लक्ष्य 41038.89 लाख रुपये के सापेक्ष 33203.56 लाख रुपये की राजस्व वसूली की, जो कि लक्ष्य का 80.91 प्रतिशत है। वही माह जुलाई तक का क्रमिक लक्ष्य 146488.89 लाख रुपये के सापेक्ष 129732.73 लाख रुपये की राजस्व वसूली हुई, जो कि क्रमिक लक्ष्य का 88.56 प्रतिशत है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग के राजस्व वसूली का वार्षिक लक्ष्य 465800 लाख रुपये है, जिसमें माह जुलाई तक कुल 129732.73 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई जो कि वार्षिक लक्ष्य का 27.85 प्रतिशत है।
परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने परिवहन विभाग के आयुक्त कार्यालय मंे प्रगति कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में आज यह जानकारी दी। उन्होंने कम राजस्व वसूली करने वाले फर्रूखाबाद, गोण्डा, फतेहपुर, हमीरपुर, सुल्तानपुर, बलरामपुर, बिजनौर, चन्दौली, हरदोई, हापुड़ जनपद तथा देवीपाटन, चित्रकूटधाम, बस्ती, गाजियाबाद सम्भाग के साथ लखनऊ एवं मेरठ परिक्षेत्र के आरएम, ए आरएम, आरटीओ, एआरटीओ को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ राजस्व वूसली एवं बकाया राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा प्रवर्तन एवं बकाया वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
परिवहन मंत्री श्री यादव ने प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरें लगाने के निर्देश दिये ताकि विभाग में पारदर्शिता लायी जा सके और दलालों की भूमिका को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे विभाग की छबि सुधरेगी और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों
को ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने तथा मिल-बाट कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्हांेने सड़क दुर्घटनाओं में रोक-थाम के लिए सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा यातायात नियमों का पालन के प्रति अधिक से अधिक जन जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये।
परिवहन राज्य मंत्री श्री मानपाल सिंह वर्मा ने विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिये। उन्होंने कम राजस्व वसूली तथा बकाया राजस्व बढ़ने पर चिन्ता व्यक्त की। उन्होंने जिम्मेदारी के साथ गम्भीरता पूर्वक विभागीय लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिये। सलाहकार परिवहन विभाग श्री रोहित शेखर तिवारी ने सभी अधिकारियों को मिलकर कार्य करने तथा ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव, परिवहन श्री कुमार अरविन्द सिंह देव ने राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर चिन्ता व्यक्त की तथा बकाया राजस्व वसूली के साथ बकाया राजस्व बढ़ते जाने को गम्भीर मामला बताया। उन्होंने प्रवर्तन पर विशेष ध्यान देने, राजस्व वूसली के लक्ष्य को हर-हाल में शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।