लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 28 अक्टूबर, 2016 को अपने सरकारी आवास पर परिवहन विभाग व राज्य सड़क परिवहन निगम की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
इस कार्यक्रम मंे मोबाइल एप बेस्ड ई-चालान व्यवस्था के तहत मैन्युअल पेपर-बेस्ड चालान व्यवस्था को समाप्त करते हुए मोबाइल एप के माध्यम से वाहनों के चालान की नई व्यवस्था लागू की जाएगी। यह व्यवस्था लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा।
इस मौके पर श्री यादव इटावा, दातागंज (बदायूं) एवं सिरसागंज (फिरोजाबाद) बस स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, जनपद मुरादाबाद के कटघर बस स्टेशन, जनपद बिजनौर के चाँदपुर बस स्टेशन, जनपद बदायूं में डिपो कार्यशाला तथा जनपद मऊ के बस स्टेशन और डिपो कार्यशाला का शिलान्यास भी करेंगे।
मुख्यमंत्री परिवहन विभाग की 12 पब्लिसिटी वैन, 06 इण्टरसेप्टर, सी0एन0जी0/एल0पी0जी0/पेट्रोल चालित वाहनों की प्रदूषण जाँच के लिए 18 बोलेरो वाहनों तथा परिवहन निगम की 30 लोहिया ग्रामीण बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी करेंगे।