14.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मतदाता जागरूकता को ट्रैपिफक पुलिस और सीपीयू ने निकाली रैली

Trapifk voter awareness rally brought out by the police and the CPU
उत्तराखंड

रुद्रपुर:,सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन 15 जनवरी को हो गया, लेकिन ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का यातायात जागरूकता अभियान जारी है। शनिवार को सीपीयू और ट्रैफिक पुलिस ने टीवीएस टायर के सहयोग से यातायात के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। खासकर युवाओं को मताधिकार के प्रति जागरूक किया।
शनिवार को इंदिरा चैक स्थित यातायात कार्यालय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई ने मोटर साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और टीवीएस टायर की संयुक्त रैली इंदिरा चैक से डीडी चैक, सिडकुल चैहारा पहुंची। यहां से नैनीताल हाईवे से लौटकर विशाल मेगामार्ट से सिविल लाइंस पहुंची और महाराजा अग्रसेन चैक से होकर काशीपुर मिनी बाइपास से गाबा चैक और काशीपुर रोड हाकर इंदिरा चैक पर समाप्त हुई। इस बीच पुलिस और टीवीएस टायर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मताधिकार की कीमत बताने के साथ ही ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील वाले पर्चे वितरित किए। इसके बाद टीवीएस टायर के अधिकारियों व कर्मचारियों ने चैराहों पर मताधिकार की अहमियत वाले पोस्टर व पर्चे बांटने का अभियान चलाया। इन पोस्टरों में खास तौर से युवाओं को वोट की कीमत का अहसास कराया गया है। इस मौके पर एसएसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी मंजूनाथ, कोतवाली प्रभारी एनएन पंत, सीपीयू प्रभारी निरीक्षक भगवंत सिंह राणा, यातायात प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा के साथ सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More