देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रदेश भर में प्रभावी प्रचार प्रसार के लिये आयोजित की जा रही है, जन जागरण यात्रा का शुभारम्भ किया तथा युवा दलों के साथ ही प्रचार वाहन को भी बीजापुर अतिथि गृह से झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही दूर दराज के क्षेत्रों तक विकास योजनाआंे का लाभ पहुंचाने का है। जनहित से जुडी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिले इसके लिये हमारा प्रयास निरन्तर जारी है। राज्य सरकार द्वारा अन्य योजनाओं के अलावा मेरा गांव मेरा धन, मेरा गांव मेरी सड़क, हमारा पेड़ हमारा धन, गंगा गाय योजना, मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ, वर्षा जल संरक्षण योजना जैसी योजनाएं आरम्भ की गई है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिये भी कारगर योजना तैयार की जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम शीघ्र प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहंुचे इसके लिये भी हमारे प्रयास निरन्तर जारी है।