लखनऊ: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के तत्वावधान में कोरोना त्रासदी मैं अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मचारी जिन्होंने अपनी जान देकर अपना कर्तव्य निभाया, उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेशभर में जगह-जगह सभाएं आयोजित की एवं मोमबत्ती जलाकर मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं की। एनएचएम संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह एवं महामंत्री डॉ अब्दुल तव्वाब , प्रदेश प्रवक्ता आदित्य भारती विजय बाजपेई मीडिया प्रभारी ,जावेद खान सूचना मंत्री की अगुवाई में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित हुए।
इसके अलावा आरबीएसके संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरविंद चौहान एवं वरिष्ठ उपचार परीक्षक उत्तर प्रदेश संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र एवं महामंत्री अनुज शर्मा प्रदेश उपअध्यक्ष देवेंद्र नाथ सिंह की सरपरस्ती में विभिन्न जनपदों में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित हुई एवं विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों के बाहर 2 मिनट का मौन रहकर कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रांतीय चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सचिन बैस ने अस्वस्थ होने के कारण दूरभाष के माध्यम से ही देशभर में शहीद हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी। अपने-अपने जनपदों में उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेशसचिव अनुजमिश्रा प्रदेश उपाध्यक्षअतुल सागर एवं संरक्षक सुनील सिंह रविंद्र सक्सेना अभय मिश्रा ने भी इस आव्हान में अपनी भागीदारी निभाई।
यह ऐसा मौका था जब विभिन्न संघ के विभिन्न पदाधिकारियों ने एकमत होकर शहीद हुए स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं आगे भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने एक दूसरे के सुख दुख में खड़े रहने की बात कही।