लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्य तिथि पर आज यहां विधान भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी जी ने आजीवन किसानों, मजदूरों तथा गांवों की बेहतरी के लिए काम किया। चौधरी साहब ने जिन नीतियों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया, उसे जीवनभर निभाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार हमेशा से ही किसान, गरीब और मजदूर के लिए कार्य करती रही है और उन्हें देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कृतसंकल्प है। इसी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए हैं। साथ ही, उन्हें सिंचाई, बीज और खाद जैसी अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।