लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने स्व0 जनेश्वर मिश्र की 6वीं पुण्यतिथि पर आज यहां जनेश्वर मिश्र पार्क में उनके चित्र पर
पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हंे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पूर्व रक्षा मंत्री व सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने भी स्व0 जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से लोकप्रिय स्व0 जनेश्वर मिश्र ने हमेशा गरीबों, किसानों नौजवानों और आमजन के लिए संघर्ष किया। उनकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं था। वे हमेशा समाजवादी विचारधारा में विश्वास रखते थे। स्व0 मिश्र ने संघर्ष का जो रास्ता दिखाया, वर्तमान राज्य सरकार उसी रास्ते पर चल रही है। समाजवादी सरकार ने उनकी स्मृति में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क बनाने का काम किया है।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी हमेशा इच्छा शक्ति, संघर्ष एवं साहस की बदौलत आगे बढ़ने का काम करते हैं। वर्तमान राज्य सरकार स्व0 जनेश्वर मिश्र के सपनों को साकार करने का काम कर रही है। इसके दृष्टिगत समाजवादी पेंशन योजना का लाभ 45 लाख गरीब परिवारों की महिला मुखिया को देने का कार्य किया गया है। किसानों की खुशहाली के लिए मुफ्त सिंचाई की व्यवस्था के साथ-साथ उनके कर्जाे को भी माफ किया गया है। फसलों की पैदावार का सही मूल्य दिलाने का कार्य भी किया जा रहा है। देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बन जाने से देश व प्रदेश की राजधानी जुड़ जाएगी तथा इसके किनारे विशिष्ट मण्डियों का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार द्वारा जहां एक ओर मेट्रो रेल का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर साइकिल को बढ़ावा देने के लिए साइकिल टैªक का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही, उन्हें वैट मुक्त भी किया गया है।
इस मौके पर पूर्व रक्षा मंत्री व सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी प्रखर समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने गरीब व कमजोर वर्ग के हितों से जुड़े मुद्दों को हमेशा संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाकर ही स्वस्थ राजनीति की जा सकती है।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री ने श्री मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘छोटे लोहिया जनेश्वर’ व ‘समाजवादी माॅडल के युवा ध्वजवाहक अखिलेश’ का विमोचन भी किया।