कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल समझे जाने वाले निकाय चुनावों के नतीजों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है। राज्य के 91 निकाय क्षेत्रों में से 84 की तस्वीर साफ हो चुकी है।टीएमसी को 65 नगरपालिकाओं में और लेफ्ट फ्रंट व कांग्रेस को 5-5 जगहों पर सफलता मिली है । बीजेपी की झोली में अभी तक एक भी नगरपालिका नहीं गई है।
कोलकाता नगर निगम के 144 वॉर्डों में से 82 पर टीएमसी के उम्मीदवार आगे हैं, जबकि बीजेपी और कांग्रेस सात-सात सीटों पर और लेफ्ट फ्रंट के उम्मीदवार 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। कोलकाता के मेयर और वॉर्ड 131 से टीएमसी उम्मीदवार शोवन चट्टोपाध्याय सीपीएम के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर भारी बढ़त बनाए हुए हैं। पश्चिम बंगाल के 91 निकाय क्षेत्रों के लिए 25 अप्रैल को वोट डाले गए थे। पूरे राज्य में 79% वोटिंग हुई थी। कोलकाता नगर निगम के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गए थे। लेफ्ट फ्रंट और बीजेपी ने निकाय चुनावों में सत्ताधारी पार्टी पर बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया है। वाम मोर्चा और बीजेपी ने 30 अप्रैल को इसके खिलाफ 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान भी किया है।