लखनऊ: प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असहायों, गरीबों एवं वंचितों के कल्याण के लिए तथा इन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए अनेक लोककल्याणकारी योजनायें संचालित की
जा रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अन्य वर्ग के बच्चों को ट्रिपल-सी एवं ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिलाये जाने के लिए शासन स्तर से योजनायें संचालित कराई जाये। प्रदेश के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सैनिक कल्याण मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सुनील कुमार को निर्देशित किया है कि आगामी वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए प्रत्येक जनपद में 100 गरीब बच्चों का चयन कर, उन्हें ट्रिपल-सी एवं ओ लेवल कम्प्यूटर कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने की कार्य योजना बनाई जाये जिससे वर्तमान प्रतिस्पर्धा के युग में बिना कम्प्यूटर ज्ञान एवं प्रशिक्षण से वंचित निर्धन छात्रों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर सेवायोजित किया जा सके।
8 comments