मध्य प्रदेश के खरगोन में में भयानक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना निमरानी (खरगोन) के पास हुआ, जहां ट्रक द्वारा अचानक से ब्रेक लगाए जाने की वजह से पीछे से आ रही कार ट्रक में जा घुसी और हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। ये लोग लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के रिश्तेदार थे, जो उनके घर उनके पोते की शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही महाजन परिवार से जुड़े कुछ लोग खरगोन पहुंचे।
जानकारी के मुकाबिक हादसा शनिवार शाम 5.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर माया फैक्टरी के सामने हुआ। महाजन परिवार के कुछ रिश्तेदार शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से कार से इंदौर जा रहे थे। कार (एमएच12ईएम-8553) में 4 लोग सवार थे, लेकिन सामने से आ रहे ट्रेक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके बाद पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार जो ट्रक में जा घुसी।
हादसे में कार चला रहे 68 साल के हेमकिरण पिता शंकर मराठा और उनकी पत्नी योगिनी मराठा (65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे की सीट पर बैठे आनंद पिता चंद्रकांत मोडक और उनकी पत्नी कंचन मोडक गंभीर रूप से घायल हो गए। ठीकरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इंदौर भेजा गया है। मराठा दंपत्ति सुमित्रा महाजन के पोते की शादी में शामिल होने इंदौर जा रहे थे।
source: oneindia.com