Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को चेतावनी जारी करने के निर्देश: प्रमुख सचिव

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग डा0 अनिता भटनागर जैन ने जनपद स्तरीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया है कि जनपद में चल रहें विकास/निर्माण कार्यो को मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करायें। उन्होने अधिकारियों और निर्माण एजेंसियो को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य को गति देने के निर्देश दिये है।
प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग डा0 अनिता भटनागर जैन ने आज कलेक्टेªेट स्थित डा0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम सभागार में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। प्रमुख सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला प्रोवेशन अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सी0ई0ओ0 मत्स्य विकास अभिकरण, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, बैठक में अनुपस्थित रहने पर उन्हे चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव ने लोहिया समग्र ग्राम की समीक्षा के दौरान पाया कि वर्ष 2015-16 की विद्युतीकरण कार्यक्रम में चार ग्राम असंतृप्त है जिस पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि शीध्र पूर्ण करायें एवं आगनवाड़ी केन्द्र निर्माण के अन्तर्गत 10 ग्राम असंतृप्त हैं जिस पर उन्होने अधि0अभि0 आर0ई0 एस0 को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केन्द्रो के निर्माण का कार्य 15 नवम्बर 2016 तक पूर्ण कराये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि उपचारित बच्चें का प्रतिशत कम है, जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का भुगतान का प्रतिशत कम है जिसको शतप्रतिशत पूरा किये जाने के निर्देश दिये है। कौशल विकास मिशन के तहत 1985 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है तथा रोजगार प्राप्त करने वाले लाभाथियों की संख्या कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। एकीकृत बागवानी मिशन के तहत बागवानी में मशीनीकरण की प्रगति शून्य होने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये है।
समीक्षा के दौरान उन्होने पाया कि विद्युत वितरण मण्डल चतुर्थ लेसा विद्युत सुविधा केन्द्र पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण हेतु सुविधा केन्द्रो की स्थापना की गयी है मलिहाबाद (सेस-चतुर्थ) हेतु श्री मनीष कुमार मोबाइल नम्बर- 9005847770, काकोरी(सेस-चतुर्थ) हेतु श्री कौशल कुमार मोबाइल नम्बर- 9935822242, माल (सेस-चतुर्थ) हेतु श्री अखिलेश कुमार मोबाइल नम्बर- 9554333816, बनी (सेस-प्रथम) हेतु श्री हरगोविन्द मोबाइल नम्बर-9452313757, गोसाईगंज (सेस-तृतीय) हेतु श्री पवन मोबाइल नम्बर- 9648295029 तथा समेसी (सेस-तृतीय) हेतु श्री अखिलेश मोबाइल नम्बर-9918477876, पर सम्पर्क कर शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण कराया जा सकता है।
प्रमुख सचिव ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि श्रमिकों के माह में पंजीयन की संख्या कम होने पर निर्देशित किया कि पंजीयन की संख्या बढ़ायी जाये। नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के तहत आसरा योजना में 989 आवासों के सापेक्ष 311 आवास ही पूर्ण हुए हैं शेष आवासों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये है। समीक्षा के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन तथा अन्य पेंशनर्स का आधार कार्ड सीडिंग की प्रगति कम है जिस पर उन्होने पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013, समाजवादी पौष्टिक आहार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, लोहिया ग्रामीण आवास योजना , मत्स्य पालन हेतु तालाब सुधार कार्यक्रम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृत्रिम गर्भाधान, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, नियमित टीकाकरण तथा कामधेनु डेरी इकाइयों की ब्याज मुक्त ऋण योजना के प्रभावी कार्यान्वयन पर विशेष बल दिया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More