एटा में अलीगंज मार्ग पर ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इससे ट्रॉली में बैठे एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। दूसरी तरफ, अवागढ़ के बसुधरा समीप अनियंत्रित होकर जायलो कार पलट गई। इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना बागवाला क्षेत्र के गांव जीसखपुर समीप से तड़के पांच बजे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार कुछ लोग एटा से जमलापुर जा रहे थे। उसी समय सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को चपेट में ले लिया।
इससे ट्रॉली में सवार शिबूदयाल (46) पुत्र ज्योतिप्रसाद निवासी महावतपुर थाना सादाबाद हाथरस की मौत हो गई। जबकि ट्राली में बैठे बॉबी निवासी एका फिरोजाबाद, महावीर निवासी मुबारिकपुर कासगंज, सर्वेश निवासी चन्द्रपुरा भरथना इटावा और नेमसिंह निवासी नगला मिया थाना हसायन हाथरस घायल हो गए।
दिल्ली से लौट रहे थे लोग
बताया गया कि मृतक के रिश्तेदार कुंवरपाल की दिल्ली में हुए हादसे में मौत हो गई थी। जिनका शव कार में रखकर भेज दिया था। जबकि यह सभी लोग पीछे से एटा तक बस से और एटा से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गांव जमलापुर जा रहे थे। उसी समय हादसा हो गया।
वही दूसरी तरफ थाना अवागढ़ क्षेत्र के बसुंधरा समीप अनियंत्रित होकर जायलो कार पलट गई। इसमें कार सवार मुनीश कुमार पुत्र रामस्वरुप, वीरेन्द्र पुत्र विजयपाल, सुनील कुमार पुत्र वीरेन्द्र, अतुल और ओमकार निवसी गोमतपुरी उझियानी बदायूं घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।