देहरादून: शनिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंदर रोड़ स्थित तस्मिया अकादमी में पवित्र कुरान लेख कला दर्पण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि प्रदर्शनी में पवित्र कुरान का शानदार कलेक्शन किया गया है।
सैकड़ों वर्ष पहले की स्क्रिप्ट को जिस हिफाजत से रखा गया है, वह काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि यह संग्रह देहरादून के लिए गौरव की बात है। पूरा विश्वास है कि इसकी खुशबू जब बाहर भी फैलेगी तो दूर दराज से भी लोग इसे देखने आएंगे। मुख्यमंत्री ने पवित्र कुरान की हर तरह की स्क्रिप्ट के कलेक्शन के लिए डा. एस फारूख को बधाई दी। डा.फारूख ने बताया कि यहां दुनिया के विभिन्न देशों से एकत्र किए गए पवित्र कुरान के लेख हिफाजत से रखे गए हैं। ऐसी कोई भाषा नहीं होगी जिसमें लिखी गई कुरान के लेख यहां न हों। इस अवसर पर डा.फैजल, रवींद्री मंद्रवाल, ईरान से आए काजी साहिबान सहित अन्य महानुभाव मौजूद थे।