लखनऊ: राजेंद्रनगर के बलरामपुर क्वार्टर में लगा ट्यूबवेल एक हफ्ते से खराब पड़ा है। इससे कई मोहल्लों में लोंगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। पार्षद राजेश कुमार दीक्षित का कहना है कि बोरिंग के बाद भी लंबे समय तक ट्यूबवेल चलाया ही नहीं गया था।
बलरामपुर क्वार्टर के सलमान, छेदा ख्वासपुरवा के योगेश दीक्षित ने बताया कि लो प्रेशर से 15 मिनट पानी की सप्लाई हो रही है। टेढ़ीनीम निवासी अनिल का कहना है कि जब से गर्मी की शुरू हुई है तब से पानी संकट है।
गणेशगंज में पीला पानी आया : पंजाबी मोहल्ला न्यू गणेशगंज में कई दिनों से पीले रंग का बदबूदार पानी आ रहा है। पीने का पानी सबमर्सिबल टंकी से भरकर लाना पड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान एक्सईएन ने एक हफ्ते में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। मोहल्ले में सबमर्सिबल लगाने की बात भी कही थी। लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है।