देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत को टी0वी0 100 न्यूज चैनल द्वारा आयोजित ‘‘टी0वी0 100 एजुकेशन एक्सीलेंस अवाॅर्ड 2015‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इससे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहन मिलेगा। और इससे प्रोत्साहित होकर अच्छा करने वाले और भी अच्छा कार्य करेंगे। उन्होंने आगे कहा का यह युग प्रतिस्पर्धा और कम्पीटेटिव एक्सीलेंस का युग है और हमें अच्छे से अच्छा करके दिखाना है।
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षण संस्थानों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस क्षेत्र में देहरादून बहुत ही बेहतर कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों का आहवान करते हुए कहा कि उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं देनी की जरूरत है। वहाँ के युवावर्ग को उनकी आवश्यकता है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु लगातार प्रयास कर ही है और उत्तराखण्ड राज्य कई क्षेत्रों में तो अन्य राज्यों से भी आगे निकल गया है। जनसंख्या घनत्व के हिसाब से उत्राखण्ड राज्य में सर्वाधिक आई.टी.आई. एवं पाॅलिटेक्निक हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री श्री रावत ने सूरी डायग्नोसिस एवं इमेजिन सेंटर में एम.आर.आई मशीन का उद्घाटन किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। श्री रावत ने प्राईवेट संस्थानों को भी इस क्षेत्र आगे आने की अपील की।