टीवी ऐक्ट्रेस पलक जैन फिलहाल लाडो: वीरपुर की मर्दानी में अपने किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस सीरियल में वह लीड किरदार की छोटी बहन का किरदार निभा रही हैं। इस टीवी सीरियल को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बहुत ही कम समय में पलक ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पलक कुछ ही दिनों में फिल्म मेकर और टीवी प्रोड्यूसर तपस्वी मेहता के साथ शादी कें बंधन में बंधने वाली हैं।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली पलक ने टीवी के कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है। पलक ने पोगो चैनल पर आने वाले टीवी शो सुनैना से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरियल में वह टीनएजर सुनैना के किरदार में थीं। 6 साल की उम्र में ही उन्होंने कई फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के बतौर ऐक्टिंग की थी। पलक के मंगेतर तपस्वी भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। दोनों की मुलाकात मुंबई में उस समय हुई थी जब तपस्वी 10 दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया से भारत आए थे। तपस्वी पलक के पहले क्रश हैं और अब वह उन्हीं से शादी करने जा रही हैं।
लाडो से पहले पलक एक दूजे के वास्ते, इतना करो न मुझसे प्यार जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह वी चैनल के शो द बडी प्रोजेक्ट में भी नजर आ चुकी हैं।