सोशल मीडिया पर आज कल कोई भी किसी को भी ट्रोल कर रहा है. अक्सर बॉलीवुड स्टार्स को किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है और अब मलयालम एक्ट्रेस और नेशनल अवार्ड विनर सुरभि लक्ष्मी पर सोशल मीडिया पर बैठे ज्ञानियों से बच नहीं पाई. बीफ खाने की वजह से सुरभि की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई.
एक टीवी शो के दौरान सुरभि ने बीफ और केरला पराठा खाया था. उस एपिसोड़ को ओणम के दिन प्रसारित किया गया जिस दिन लोग सिर्फ वेजिटेरियन खाना खाते हैं. ओणम के दिन बीफ खाने की वजह से लोग सुरभि से नाराज़ हो गए हैं.
बीफ खाते हुए सुरभि का वीडियो
ना केवल लोगों ने सुरभि लक्ष्मी को गाली दी बल्कि उन्हें जान से मारने दी धमकी भी दे डाली. लोगों की नाराजगी देखते हुए सुरभि ने अपनी तरफ से सफाई दी और कहा कार्यक्रम 2-3 हफ्ते पहले शूट गया था. उन्होंने आगे ये भी कहा कि ओणम के दिन नार्थ केरल के लोग नॉन वेजीटेरियन खाना खाते हैं.