अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां देश के विभिन्न हिस्सों में जोर-शोर से की जा रही हैं. इस क्रम में गुजरात में सवा करोड़ लोग एक साथ योगाभ्यास की तैयारी कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गुजरात के इस आयोजन में करीब 8,732 दिव्यांग और 4,082 गर्भवती महिलाएं भी हिस्सा ले सकती हैं. प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा के मुताबिक योगाभ्यास में भागीदारी का यह आंकड़ा पूरे राज्य का है. इस मौके पर राज्यस्तरीय आयोजन अहमदाबाद में होगा. इसमें अहमदाबाद जिला प्रशासन की कोशिश है कि आयोजन में कम से कम 750 से 1,200 दिव्यांग हिस्सा लें. इससे पहले 350 दिव्यांगों के ऐसे किसी एक आयोजन में भाग लेने का रिकॉर्ड है जिसे तोड़ने की कोशिश है.
ख़बर के मुताबिक राज्यस्तरीय आयोजन में केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्य मंत्री पीपी चौधरी भी हिस्सा लेंगे. उनके अलावा राज्यपाल ओपी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर सुभाष रेड्डी भी मौजूद रहेंगे. राज्य स्तरीय आयोजन पतंजलि योगपीठ के मार्गदर्शन में होगा. इसमें आर्ट ऑफ लिविंग, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी और स्वामीनारायण संस्थान की सक्रिय भागीदारी रहेगी. इसके सहित पूरे राज्य के 43,277 केंद्रों में इसी तरह के आयोजन होंगे.