नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर लोगों की मदद करती हैं। देश हो या फिर देश के बाहर रहने वाला कोई भारतीय, सुषमा स्वराज हर संभव मदद करती रही हैं। उन्होंने वीजा के मामले में पाक के कई नागरिकों की मदद भी की है। लेकिन इसी से जुड़ा मामला सामने आया है जब सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया और मदद किये जाने को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही।
दरअसल, एक यूजर शेख अतीक ने ट्विटर पर 5 अप्रैल को सुषमा स्वराज से मदद की अपील करते हुए एक ट्वीट किया था।
शेख अतीक ने लिखा था कि उनका पासपोर्ट डैमेज हो गया है
यूजर शेख अतीक ने सुषमा स्वराज से मदद की अपील की .
दरअसल, एक यूजर शेख अतीक ने ट्विटर पर 5 अप्रैल को सुषमा स्वराज से मदद की अपील करते हुए एक ट्वीट किया था। शेख अतीक ने लिखा था कि उनका पासपोर्ट डैमेज हो गया है, उनकी तबीयत खराब है इसलिए वो भारत वापस आना चाहते हैं। उनके पास पैसे की कमी है क्योंकि वह एक छात्र है।
प्रोफाइल को लेकर दिया सुषमा स्वराज ने जवाब
सुषमा स्वराज का जवाब, भारत प्रशासित कश्मीर जैसी कोई जगह नहीं
इसपर सुषमा स्वराज ने भी जवाब दिया था। सुषमा स्वराज ने कहा कि अगर आप जम्मू-कश्मीर से हैं तो आपकी मदद जरूर की जाएगी। लेकिन अगर आपकी प्रोफाइल ये बताती है कि आप भारत प्रशासित कश्मीर से हैं तो ऐसी कोई जगह ही नहीं है।
शेख अतीक ने प्रोफाइल चेंज कर दिया
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं शेख अतीक
इसके बाद शेख अतीक ने प्रोफाइल चेंज कर दिया और लिखा कि वो फिलीपींस में मेडिसिन कोर्स कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। मैंने दूसरे पासपोर्ट के लिए आवेदन भी किया है। मुझे घर जाने में आपकी मदद की जरूरत है। सुषमा स्वराज ने फिर से जवाब दिया और लिखा कि अच्छा है, आपने अपना प्रोफाइल बदल दिया। उन्होंने मनीला में भारतीय राजदूत से शेख अतीक की मदद करने को कहा।
oneindia