नई दिल्ली: ट्विटर ने हाल ही में अपनी पॉलिसी बदली है जिससे काफी सारे ट्विटर अकाउंट के फॉलोवर्स कम हुए हैं. सभी ट्विटर यूजर्स के लिए यह बेहद चौंकाने वाली बात है. हालांकि ये कोई बग नहीं, ये बदलाव खुद ट्विटर ने ही किया है.
कौन से अकाउंट्स हटाए गए?
हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों हुआ. दरअसल ट्विटर पर बढ़ रही फर्जी खबरों, ट्रोलिंग को रोकने और फेक अकाउंट्स को हटाने के लिए ट्विटर ने ये कदम उठाया है. हाल ही में जिन ट्विटर यूजर्स ने अपना खाता वेरीफाई नहीं किया या पासवर्ड नहीं बदला है, उन खातों को बंद कर दिया गया है.
ट्विटर से गायब हुए फर्जी फालोअर्स, अब तक 7 करोड़ खाते बंद
ट्विटर ने पिछले मई और जून में सात करोड़ से ज्यादा फर्जी खाते बंद कर दिए, यानी हर दिन 10 लाख फर्जी खाते बंद किए गए हैं. ट्विटर पर 2017 से फर्जी खातों की जांच का काम चल रहा है.
बता दें कि ट्विटर ने ट्विटर पॉलिसी का हनन करने वाले सभी अकाउंट्स को लॉक कर दिया है.
फर्जी फॉलोवर्स का खेल खत्म
लॉक्ड अकाउंट्स ट्वीट, रीट्वीट, लाइक व लॉग इन नहीं कर सकेंगे. ट्विटर के इस कदम के बाद से अब फालोअर्स नहीं खरीदे जा सकेंगे.
ट्विटर ने 11 जुलाई को अपने ऑफिशियल हैंडल पर जानकारी दी, ”हम ट्विटर पर भरोसा बनाने और हेल्दी चर्चा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. फॉलोअर्स की संख्या अर्थपूर्ण और सही होनी चाहिए. हम बंद हुए खातों को लोगों के फॉलोअर्स सूची से हटा रहे हैं.” ट्विटर की लीगल, पॉलिसी एंड ट्रस्ट एंड सेफ्टी लीड, विजया गद्दे ने साफ किया है कि इससे वास्तविक यूजर्स, मासिक और डेली यूजर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इन नामचीन हस्तियों के घटे फॉलोवर्स
इस पॉलिसी चेंज से नामी पॉप सिंगर कैटी पेरी को 28 लाख फॉलोवर्स का घाटा हुआ है. वहीं ट्विटर पर राजनेताओं में पहले पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के 1 लाख फॉलोवर्स कम हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पॉलिटिकल पर्सन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनके लगभग 2 लाख फॉलोवर्स घटे हैं. फिलहाल पीएम मोदी के ट्विटर पर 4.31 करोड़ फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा बराक ओबामा के 4 लाख, राहुल गांधी के 17503, सुषमा स्वराज के लगभग 74 हजार, शशि थरुर के 1.5 लाख, स्मृति ईरानी के 41280 फॉलोवर्स कम हुए हैं.
फिल्म जगत पर भी इसका खासा असर दिखा है. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और सचिन तेंदुलकर के 3-3 लाख फॉलोवर्स कम हुए हैं. वहीं अक्षय कुमार के 2 लाख और विराट कोहली के 1 लाख फॉलोवर्स घटे हैं. Zee News