Twitter अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसकी मदद से आप लोगों को ‘सॉफ्ट ब्लॉक’ कर सकते हैं। यह फीचर आपको अपने किसी भी फॉलोवर को बिना ब्लॉक किए रिमूव करने की आजादी देता है।
हम कई बार चाहते हैं कि कुछ यूजर्स हमें फॉलो न कर पाएं। पहले अगर आप किसी फॉलोअर को हटाना चाहते तो इसके लिए आपको उन्हें ब्लॉक करके अनब्लॉक करना पड़ता था। मगर अब इस नए फीचर की मदद से आप बस उन्हें खुद को फॉलो करने से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
ट्विटर ने पिछले महीने अपने ऑफिसियल सपोर्ट अकाउंट के जरिए इस फीचर की जानकारी दी थी। अब यह लोगों के पास पहुंच गया है। आप ट्विटर के वेब वर्जन पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से किसी फॉलोअर को हटाने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं। Also Read – Free Fire Redeem Code 21 September: तुरंत रिडीम करें यह कोड और फ्री पाएं Punishers Weapon Loot Crate
आपको जिस फॉलोअर को हटाना है, उसकी प्रोफाइल पर जाइए। इसके बाद यहां पर दिए हुए तीन-डॉट वाले बटन को दबाकर Remove This Follower के ऑप्शन पर क्लिक करिए। फॉलोअर हट जाएगा।
दूसरे तरीके में आपको अपनी प्रोफाइल पर जाना होगा और यहां पर दिए हुए Followers वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने आपके सभी फॉलोअर नजर आने लगेंगे। इस लिस्ट में से आपको जिस फॉलोअर को हटाना है, उसके सामने दिए हुए तीन-डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Remove This Follower के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लीजिए। काम हो जाएगा।
इस फीचर का इस्तेमाल करके जब आप किसी फॉलोअर को हटाएंगे तो उन्हें इस बात का कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। हां लेकिन अगर वह चाहे तो आपको फिर से फॉलो कर सकते हैं। अगर आपकी प्रोफाइल पब्लिक है तो वह आपकी प्रोफाइल पर आकर आपकी ट्वीट्स और लाइक्स भी देख सकते हैं।