हरदोई: थाना सुरसा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सथरा नहरकोठी के पास से अवैध शस्त्र बनाते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/मौके से 04 देशी तमंचे 12 बोर, 02 देशी बंदूक 12 बोर, 01 रायफल देशी 315 बोर, 01 तमंचा 315 बोर, 01 अर्धनिर्मित बंदूक 12 बोर, 03 जीवित, 03 खोखा 315 बोर, 02 जीवित 01 खोखा 12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे बरामद हुये।
गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद के विरूद्व जनपद हरदोई के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
इस संबंध में थाना सुरसा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-इरशाद निवासी जरौली शेरपुर थाना बिलग्राम जिला हरदोेई ।
2-बैजनाथ निवासी खैरहन थाना बांगरमऊ जिला उन्नाव।
बरामदगी
1-04 देशी तमंचे 12 बोर,
2-02 देशी बंदूक 12 बोर,
3-01 रायफल देशी 315 बोर,
4-01 तमंचा 315 बोर,
5-01 अर्धनिर्मित बंदूक 12 बोर,
6- 03 जीवित, 03 खोखा 315 बोर, 02 जीवित 01 खोखा 12 बोर,
7-शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे