रायबरेली: थाना ऊॅचाहार पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम मंडपहा रोड गंदा नाला के पास सुखराम उर्फ उरान निवासी विशाल का पुरवा व नन्हान निवासी बहेरवा थाना ऊॅचाहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एनटीपीसी ऊॅचाहार से चोरी किये हुए इलेक्ट्रानिक उपकरण कीमती 80 हजार रूपये व एक तमंचा 315 बोर, जीवित कारतूस बरामद हुआ । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह एनटीपीसी से इलेक्ट्रानिक उपकरण चोरी कर बाजार मंे बेच देते हैं ।
इस संबंध में थाना ऊॅचाहार पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुखराम उर्फ उरान निवासी विशाल का पुरवा थाना ऊॅचाहार जनपद रायबरेली ।
2-नन्हान निवासी बहेरवा थाना ऊॅचारहार जनपद रायबरेली ।
बरामदगी
1-चोरी का इलेक्ट्रानिक उपकरण
2-एक तमंचा 315 बोर, जीवित कारतूस