हापुड़: थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा हापुड़ से गुलावठी रोड ग्राम घुघराला मोड पर एक महिला सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 07 पिस्टलें व 03 तमंचे बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि वह जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र से पिस्टल व तमंचा खरीदकर मेरठ, मुजफ्फरनगर तथा गाजियाबाद आदि जनपदों में 20,000 रूपये में पिस्टल व 2500 रूपये में तमंचे बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त खिलाफत के विरूद्ध मेरठ व हापुड़ के विभिन्न थानों पर आम्र्स एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं । उल्लेखनीय है कि असलहे महिला के पास रहते थे, चेकिंग के दौरान महिला बच जाती थी ।
इस सम्बन्ध में थाना हाफिजपुर पर मु0अ0सं0 196/16 व 197/16 धारा 25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-खिलाफत पुत्र रहमत निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ।
2-श्रीमती भूरी पत्नी मुस्तफा निवासी मौहल्ला मजीदपुरा थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
बरामदगी
1-07 देशी पिस्टलें 32 बोर 2-03 तमंचे 315 बोर