Online Latest News Hindi News , Bollywood News

05 हजार रूपये पुरस्कार घोषित अपराधी सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

शामली:थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर राणा होटल के सामने करनाल रोड से पुरस्कार घोषित अपराधी सहित दो अभियुक्तों मुमताज व मनोज तिवारी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 10 टायरा ट्रक जिसमे छिपा कर ले जाते हुए 250 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ ।
गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज शातिर किस्म का अपराधी है, जिसपर थाना कैराना के हर्ष फायरिगं प्रकरण में मु0अ0सं0 93/16 धारा 147/148/149/304 ए0 भादवि का अभियोग पंजीकृत है जिसमें वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोतिषत था।
इस संबंध में थाना झिंझाना पर मु0अ0सं0 673/16 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मुमताज पुत्र मंजुरा निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना, जनपद शामली।
2-मनोज तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी थाना खागा, जनपद फतेहपुर।
बरामदगी
1-250 किलो डोडा पोस्त (कीमत लगभग 5 लाख रू0)।
2-एक ट्रक 10 टायरा न0 एच0पी0-12-जी-3320।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More