गाजियाबाद: थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत सोप्रिक्स माल के पास श्री लोकेश कुमार की दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा तमंचा लगाकर चेैन लूट ली गयी थी। इस संबंध में थाना इन्दिरापुरम पर मु0अ0सं0 1558/16 धारा 392 भादवि बनाम दो बदमाश अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
दिनांक 30-09-2016 को थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सेक्टर व 2 व 5 के मध्य पुलिया पर मुठभेड़ के उपरांत अभियुक्त यामीन एवं सादाव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी दो चैन, दो तमंचे 315 बोर, 2 जीवित व 3 खोखा कारतूस एवं 14,100 रूपये बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने थाना क्षेत्र की लूट की चार घटनाओं के साथ उक्त चैन लूट की घटनाओं को कारित करना बताया। उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में यामीन के पैर में गोली लगी है जिसका उपचार कराया जा रहा है।
इस संबंध में थाना इन्दिरापुरम पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-यामीन निवासी गली नं0 9 कुशालनगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ ।
2-सादाव निवासी गली नं0 1 कुशालनगर थाना लिसाडीगेट जनपद मेरठ ।
बरामदगी
1-लूट की दो चैन
2-दो तमंचे 315 बोर, 2 जीवित व 3 खोखा कारतूस
3-14,100 रूपये