20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुम्बई के लिए होली पर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे होली के मौके पर दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें से एक ट्रेन गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच और दूसरी ट्रेन वाराणसी से मुम्बई सीएसटी के लिए चलेगी।

एनईआर के सीपीआरओ आलोक सिंह ने बताया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल (01047) मुम्बई से 04 मार्च को 14:20 बजे छूटकर थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, हबीबगंज, बीना, झांसी, उरई, कानपुर सेण्ट्रल होते हुए अगली शाम 16:25 बजे चारबाग स्टेशन और रात 21:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

वापसी में गोरखपुर से 08 मार्च को यह ट्रेन (01048) सुबह 08:25 बजे चलकर लखनऊ से 13:40 बजे छूटकर दूसरे दिन दोपहर 12:05 बजे लोकमान्य तिलक स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 10 स्लीपर, 02 थ्री एसी, 07 जनरल, 01 कम्पोजिट एसी और दो एसएलआरडी कोच लगेंगे। जबकि मुम्बई सीएसटी-वाराणसी होली स्पेशल (01027) 04 मार्च को दोपहर 13:30 बजे छूटकर दादर, थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर होते हुए इलाहाबाद से 13:10 बजे, मंडुवाडीह से 16:17 बजे छूटकर वाराणसी 18:30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में 05 मार्च को वाराणसी से यह ट्रेन (01028) शाम 19:00 बजे और इलाहाबाद से रात 22:50 बजे छूटकर अगले दिन मुम्बई सीएसटी रात 22:20 बजे पहुंचेगी। इसमें 12 स्लीपर, 02 थर्ड एसी, 01 सेकेंड एसी, 01 कम्पोजिट एसी व 02 एसएलार सहित 23 कोच लगेंगे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More