देहरादून: साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन द्वारा छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम तथा सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचाव के लिये विभिन्न स्कूलों में सोशल मीडिया अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है। एस0एस0पी0 एस0टी0एफ0 पी0रेणुका देवी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे मे बारीकी से समझाया जाता है। सोशल मीडिया पर कुछ छात्र, छात्रायें ने फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर एक से अधिक यूजर एकाउन्ट बनाये हुये है । फेसबुक फौलॉईंग बढाने की होड मे जहाँ एक ओर छात्र-छात्रायें एक से अधिक फेसबुक एकाउंट रखे हुये है। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड, देहरादून के उपनिरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल द्वारा आज दिनांक 01/10/2016 को माँ आनन्दामयी मैमोरियल स्कूल, रायवाला, देहरादून मे सोशल मीडिया अवेयरनैस प्रोग्राम चलाया गया। इस कार्यक्रम मे फेसबुक पर छात्र-छात्राओं से उनकी सक्रियता पर बात करते हुये कुछ छात्र-छात्राओं ने सोशल मीडिया अवेयरनैस प्रोग्राम की टीम को बताया कि, उनके फेसबुक पर एक से अधिक एकाउंट है । एक छात्र ने तो यह बताकर सबको चौंका दिया कि, उसके फेसबुक पर 7 एकाउंट है । उसने यह एकाउंट अपने अलग-अलग फोटोग्राफ पोस्ट करने तथा अधिक से अधिक लाईक् पाने के लिये बनाये है। साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने विगत कुछ समय मे सोशल मीडिया के माध्यम से हुये अपराधों के बारे मे छात्र-छात्रओं को बताया साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी निजि जानकारी शेयर न करने, अत्यधिक सक्रिय न रहने तथा अनजान लोगों से दोस्ती ना करने की सलाह दी । साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन की टीम मे उपनिरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल व आरक्षी नितिन रमोला रहे ।