15.1 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: थाना कोतवाली देहात पर श्री बलवीर निवासी ग्राम अगरपुर थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर द्वारा सूचना दी गयी कि प्रातः उसकी पत्नी इन्द्रेश घर मंे खाना बना रही थी कि उसी समय उसका भतीजा अनित अपने दो अन्य साथियो के साथ घर मंे घुसकर उसकी पत्नी इन्द्रेश की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा विरोध करने पर परिवार के अन्य सदस्यांे पर फायर कर फरार हो गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात मु0अ0सं0 945/2016 धारा 302/307 भादवि बनाम अनित व 02 अन्य के विरूद्ध पंजीकृत हुआ। विवेचना से अभियुक्त अनित के अतिरिक्त हत्या में 1. नितिन उर्फ सोनू व फिरोज के नाम प्रकाश में आये।
दिनांक 23.08.2016 को समय प्रातः 08.30 बजे थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सूचना पर सहकारी नगर-अगरपुर रोड बिजलीघर के पास दो अभियुक्तों को गिरफतार किया गया । जिनके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर मय 02 कारतूस ;डंकम पद म्दहसंदकद्धए 01 तंमचा 315 बोर मय 02 कारतूस, 01 अपाची मोटर साईकिल बरामद हुई । पूछताछ पर अभियुक्तों ने हत्या की घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया ।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त अनित एक शार्प शूटर है जो सुन्दर भाटी, सिंहराज भाटी, बलराज भाटी व सुरेन्द्र सुलैला गिरोह के लिए काम करता है जिसके विरूद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी, दनकौर, कासना, बिसरख, ईको-1 आदि पर हत्या, लूट, डकैती के कई अभियोग पंजीकृत है जिनके बारे में सम्बन्धित थानो से जानकारी की जा रही है। अभियुक्त अनित पूर्व में भी जनपद गौतमबुद्धनगर से पिछले तीन वर्षो में जेल जा चुका है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अनित पुत्र ब्रहमसिंह निवासी ग्राम अगरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर।
2-नितिन उर्फ सोनू पुत्र सुरेशपाल सिंह निवासी कमेला गढी थाना दौघट जनपद बागपत।
बरामदगी
1-01 पिस्टल 32 बोर मय 02 कारतूस। ;डंकम पद म्दहसंदकद्ध
2-01 तंमचा 315 बोर मय 02 कारतूस।
3-01 अपाची मोटर साईकिल नं0 डीएल 5एसएएम 4847।

Related posts

3 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More